NEET छात्रा मामले ने पकड़ा तूल, अब रोहिणी आचार्य ने उठा दिया बड़ा सवाल

NEET छात्रा मामले ने पकड़ा तूल,  अब रोहिणी आचार्य ने उठा दिया बड़ा सवाल
Image Slider
Image Slider
Image Slider

बिहार की राजधानी पटना में NEET की तैयारी कर रही एक छात्रा के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म और उसके बाद हुई संदिग्ध मौत ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। इस दिल दहला देने वाली घटना ने न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि सरकार की संवेदनशीलता और कार्रवाई की रफ्तार पर भी गंभीर बहस छेड़ दी है। मामले में अब तक ठोस गिरफ्तारी और साक्ष्यों की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों के बीच  लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर बिहार सरकार पर तीखा हमला बोला है, जिससे सियासी हलचल और तेज़ हो गई है।

आज फिर से जुमलों का तूफान आएगा..' पीएम मोदी के बिहार दौरे पर रोहिणी आचार्य  का हमला

रोहिणी आचार्य ने अपने सोशल मीडिया के द्वारा  बड़ा सवाल पूछा हैं ट्वीट में स्पष्ट रूप से कहा है कि - "पूछता है बिहार.. कब होंगे आरोपी गिरफ़्तार ? सवालों पर गौर फरमाए बिहार सरकार :  पटना हॉस्टल रेप कांड के मामले में ना तो अभी तक हॉस्टल संचालक अग्रवाल दंपत्ति की गिरफ़्तारी हुई , ना ही अग्रवाल दंपत्ति के आरोपी पुत्र की गिरफ़्तारी हुई है ?? ना ही साक्ष्यों के साथ आपराधिक छेड़ - छाड़ करने , साक्ष्यों को मिटाने वाले प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉक्टर सतीश की गिरफ़्तारी हुई है , ना ही अब तक प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल सील किया गया है ??  जाँच चल रही है या लीपा - पोती या फिर रसूखदार  आरोपियों को बचाने की कवायद जारी है ??  अंत में बड़ा सवाल  अपने  बिहार में जहाँ आज माँ - बहन - बेटियों का हो रखा जीना मुहाल , कहीं ऐसा तो नहीं कि वहाँ बलात्कार और हत्या के आरोपियों को साक्ष्यों - सबूतों को मिटाने , मामले को मैनेज करने के लिए समय दिए जाने की सुविधा की जा रही बहाल ?"  

रोहिणी आचार्य के इस ट्वीट के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। विपक्ष ने इसे सरकार की कार्यप्रणाली पर बड़ा हमला बताया है। विपक्ष का कहना है कि अगर जांच सच में निष्पक्ष है, तो आरोपियों की गिरफ्तारी में इतनी देरी क्यों हो रही है। क्या सरकार पर किसी तरह का दबाव है या फिर सरकार खुद आरोपियों को बचाने में लगी हुई है—ऐसे सवालों से सियासी माहौल और गरमा गया है।